गोदान एक्सप्रेस अब गोंडा तक चलेगी:रेलवे ने लिया निर्णय, सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ तक जाएगी

रेल प्रशासन ने गोरखपुर में चल रहे अधोसंरचनात्मक कार्यों के चलते दो प्रमुख ट्रेनों की गंतव्य में अस्थायी बदलाव किया है।

गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस को अब गोंडा तक और एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आजमगढ़ तक अस्थायी रूप से विस्तारित किया है।

यह बदलाव दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरती हैं।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की सटीक जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क करें।

गोदान एक्सप्रेस (11055/11056) अब गोंडा तक

  • ट्रेन संख्या 11055 एलटीटी रोजाना सुबह 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजे गोंडा पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या ​​​​​​​11056 अब गोंडा से भोर 03.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
  • यह बदलाव 7 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।

सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103/20104) अब आजमगढ़ तक

  • ट्रेन संख्या 20103 एलटीटी से सुबह 5.23 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 20104 अब 6 दिसंबर 2025 तक आजमगढ़ से शाम 6.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन भोर 4.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
Advertisements
Advertisement