Vayam Bharat

गोड्डा: कांग्रेस प्रत्याशी के भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव के खिलाफ BJP पहुंची चुनाव आयोग

गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव और उनके भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंची. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि दुमका जिला के सरैयाहाट थाना के जोकेला गांव में नीलकंठ यादव नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. तब प्रदीप यादव के भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव उस गांव में नीलकंठ यादव के घर पहुंच गए और बताया कि वे ही इस हत्याकांड की जांच कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने पूछा है कि दिलीप यादव किसके कहने पर नीलकंठ यादव के घर गए थे.

Advertisement

2005 से ही येन केन प्रकारेण दिलीप यादव का हमेशा चुनाव के समय गोड्डा तबादला कर दिया जाता है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की है कि गोड्डा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव, उनके भाई इंस्पेक्टर दिलीप यादव और इस पूरे प्रकरण में कौन-कौन शामिल हैं उन सबकी जांच हो. दिलीप यादव के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत भाजपा ने दर्ज कराई थी, तब दिलीप यादव का तबादला हुआ था. पर तबादला कोई कार्रवाई नहीं होती उनके निलंबन की मांग की गयी है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अभी दिलीप यादव देवघर AIIMS में भर्ती होने के लिए उपाय कर रहे हैं, ताकि फिर गोड्डा क्षेत्र में जाकर चुनाव को प्रभावित करें. इस प्रतिनिधिमंडल में ज्योति आनंद, बिपिन कुमार, अनुराधा मोदी शामिल थे.

Advertisements