गोड्डा: महिला की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट ने खोला राज़ – हत्या या आत्महत्या?

गोड्डा : गोड्डा जिले में एक महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. मृतका की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है, जो डॉक्टर बाबूलाल शर्मा की बेटी और प्रीतम कुमार की पत्नी थीं. वह गोड्डा के प्रेम टोला स्थित अपने ससुराल में रहती थीं और वहीं पदस्थापित भी थीं. जानकारी के मुताबिक, रानी देवी अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं. घटना की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव विशेषखानी हनवाड़ा और ससुराल दोनों जगह मातम छा गया.

घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.उनका कहना है कि रानी देवी मानसिक रूप से बेहद मजबूत थीं और आत्महत्या नहीं कर सकतीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.इस बीच, घटना ने नया मोड़ तब ले लिया जब पुलिस को मृतका का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। इस नोट में रानी देवी ने लिखा है—
“प्रिय पतिदेव जी, अगर मुझे कुछ होता है तो मैं खुद अपनी मर्जी से करती हूं, इसमें किसी का दोष नहीं है. शायद मेरे ही प्यार में कोई कमी रह गई होगी, इसलिए मैं आपके साथ खुश नहीं रह सकी. मैं भगवान के पास जा रही हूं.”*

सुसाइड नोट की बरामदगी से मामला और जटिल हो गया है. एक ओर परिजन हत्या का शक जता रहे हैं, तो दूसरी ओर नोट से आत्महत्या की ओर इशारा मिल रहा है.फिलहाल पुलिस इस नोट को आधार बनाकर जांच में जुट गई है. अधिकारी मान रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच से ही असली सच सामने आ पाएगा. अब देखना यह होगा कि रानी देवी की मौत वास्तव में आत्महत्या थी या इसके पीछे किसी गहरी साज़िश का राज छिपा है.

Advertisements
Advertisement