देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल गोदरेज ग्रुप का बिजनेस दो हिस्सों में बंट गया. इस ग्रुप की कुल वैल्यू करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये है और 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.
भारत की आजादी से पहले के कारोबारी घरानों का जिक्र होता है, तो इसमें गोदरेज परिवार का नाम भी आता है. रियल एस्टेट से लेकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तक इस परिवार का कारोबार फैला है, लेकिन अब 127 साल पुरानी इस घराने में बंटवारा हो गया है. गोदरेज ग्रुप का व्यापार अब दो हिस्सों में बंट गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक ओर जहां शेयर बाजार में लिस्टेड गोदरेज फर्में आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज के हिस्से में आई हैं, तो वहीं ग्रुप की नॉन-लिस्टेड कंपनियां चचेरे भाई जमशेद और उनकी बहन स्मिता को मिला है. ग्रुप की टोटल वैल्यू करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये है.
गोदरेज परिवार में इस बंटवारे को लेकर एक समझौते पर साइन होने के बाद ग्रुप का कारोबार बांटे जाने का ऐलान किया गया है. ग्रुप की पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रोपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफ साइंसेज शामिल हैं. इनकी जिम्मेदारी 82 साल के आदि गोदरेज और उनकी भाई 73 साल के नादिर गोदरेज को मिली है.
आदि गोदरेज फिलहाल गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन हैं और उनके भाई नादिर, गोदरेज इंडस्ट्रीज और गोदरेज एग्रोवेट के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा उनके चचेरे भाई जमशेद गैर-सूचीबद्ध गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के अध्यक्ष हैं, जबकि बहन स्मिता कृष्णा और ऋषद गोदरेज की भी गोदरेज एंड बॉयस में हिस्सेदारी है, जिनके पास विक्रोली की अधिकांश संपत्ति है.
बंटवारे के तहत आदि और नादिर गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस का मालिकाना दिए जाने पर सहमति बनी है. इसके साथ ही इन्हें मुंबई में गोदरेज ग्रुप की एक बड़ी प्रॉपर्टी भी मिलेगी. मुंबई में ये लैंड बैंक 3400 एकड़ का है. गौरतलब है कि विक्रोली मुंबई का एक उपनगर है और गोदरेज एंड बॉयसे के पास यहां पर जो 3,400 एकड़ जमीन है, उसमें 1,000 एकड़ डेवलप की जा सकने वाली है. यहां जमीन की कीमत आसमान पर है.
बंटवारे के बाद नादिर गोदरेज ने कहा कि गोदरेज की स्थापना 1897 में भारत के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के निर्माण में मदद करने के लिए की गई थी. हम कारोबार पर फोकस करने के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. वहीं चचेरे भाई जमशेद गोदरेज का कहना है कि गोदरेज एंड बॉयस हमेशा राष्ट्र निर्माण के मजबूत उद्देश्य से प्रेरित रहा है. अब इस पारिवारिक समझौते के साथ हम इसकी ग्रोथ को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
गोदरेज ग्रुप में कारोबार के बंटवारे से पहले मंगलवार को स्टॉक मार्केट में समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 6.16 फीसदी की उछाल के साथ 965 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. इसके अलावा Astec LifeSciences Limited का शेयर 4.49 फीसदी की उछाल के साथ 1285.90 रुपये बंद हुआ था. Godrej Consumer Products के शेयर में करीब 1 फीसदी, तो Godrej Properties Ltd का शेयर 0.68 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था.