कुंभ मेला भारत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. ये आयोजन जितना पवित्र और विशेष होता है, उतना ही भीड़ भाड़ वाला भी. प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की तादाद में लोग आते हैं. ऐसे में अगर आप अपने छोटे बच्चों के साथ कुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है.
बच्चे काफी शरारती होते हैं और नई चीजों को देखने के लिए काफी एक्साइटिड भी रहते हैं. साथ ही वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जल्दी घबरा सकते हैं या परिवार से अलग हो सकते हैं. ऐसी सिचुएशन में पेरेंट्स के लिए ये सुनिश्चित करना बेहद जरूरी हो जाता है कि उनका बच्चा सुरक्षित और उनकी निगरानी में रहे. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कुंभ मेले में आप अपने बच्चे का कैसे ध्यान रख सकते हैं और उन्हें गुम होने से बचा सकते हैं.
कुंभ में बच्चों को गुम होने से बचाने के टिप्स
1. बच्चों को आइडेंटिटी मार्क दें: बच्चे के कपड़ों पर उनका नाम, माता-पिता का नाम और कांटेक्ट नंबर लिखें. या फिर कोई आईडी टैग बच्चे के गले में डालें. इसमें बच्चा गुम हो जाने की स्थिति में मदद मिल सकती है.
2. बच्चे को अलग न जाने दें: कुंभ मेले में काफी ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में बच्चा हाथ बिल्कुल न छोड़ें. हो सके तो बच्चे को गोद में उठाकर चलें. मेले में जहां बहुत ज्यादा भीड़ हो, वहां बच्चे को ले जाने से बचें.
3. मेले के पहले एक प्लान बनाएं: मेले में जाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों के साथ एक लोकेशन फिक्स कर लें, जहां जरूरत पड़ने पर सब मिल सकें. साथ ही बच्चे को भी ये स्थान याद कराएं.
4. रंग-बिरंगे कपड़े पहनाएं: बच्चे को भीड़ में आसानी से पहचानने के लिए चमकीले और रंग-बिरंगे कपड़े पहनाएं. इससे वह आसानी से नजर आ सकेगा और आप उन्हें आसानी से देख सकेंगे.
5. बच्चे को जरूरी जानकारी सिखाएं: बच्चे को सिखाएं कि अगर वह परिवार से बिछड़ जाए तो पुलिस या सुरक्षाकर्मी से मदद मांगे. उसे अपना नाम, माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर याद कराएं.
6. वॉकी-टॉकी या मोबाइल फोन दें: अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है, तो उसे एक वॉकी-टॉकी या मोबाइल फोन दें, ताकि अगर वो आपसे बिछड़ जाए तो आप उससे कांटेक्ट कर सकें.