Vayam Bharat

गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर: ध्वस्तीकरण के बाद नया अध्याय, प्रशासन ने कसी कम

लखीमपुर खीरी : शिव मंदिर कॉरिडोर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी होने की ओर है. खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में प्रथम चरण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण होने की ओर है. पंद्रह दिनों से लगातार कार्य चल रहा है. प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट ने अपनी टीम के साथ अभी तक की कार्रवाई का निरीक्षण किया.निरीक्षण में उच्च अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Advertisement

मंगलवार तक शिव कॉरिडोर के कार्य की प्रगति का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।शिव मंदिर कॉरिडोर आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला ने कार्यकारी संस्था यूपीपीसीएल के मैनेजर अमरेश सिंह, जेई विवेक वाजपेई और अक्षय आनंद सिंह के साथ अब तक हुई कार्रवाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आधे अधूरे कार्य को जल्द पूरे करने के निर्देश दिए.

इस जगह में कार्य हो चुका है पूरा समतली करण की प्रक्रिया शुरू

टीम ने टोटल स्टेशन मशीन से धरातल के समतलीकरण के लिए सर्वे किया और नाप जोख कराई. मैनेजर अमरेश सिंह और जेई विवेक वाजपेई ने बताया कि प्रथम चरण में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगभग पूर्ण हो चुकी है.समतली करण के लिए जांच भी पूरी हो चुकी है। तीर्थस्थल का समतली करण जल्द शुरू हो जाएगा.

इस जगह में अभी तोड़ फोड़ जारी

डल्लूराम मंदिर का जर्जर आवासीय परिसर तुड़वाया जा रहा है.दूसरी तरफ कॉरिडोर के धरातल का समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है.साथ ही गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों का निर्माण कार्य चल रहा है.गोला के शिव मंदिर का कोरिड्डोर जल्द ही बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.

Advertisements