मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के शहपुरा थाना परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब थाना परिसर में ही बने मां दुर्गा मंदिर से दिन-दहाड़े चोर कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गया। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की चौकसी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।
यह घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। एक युवक हाथ में थैला लेकर थाने में घुसा और सीधे मंदिर की ओर चला गया। वहां उसने ताला तोड़ा और प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के जेवरात जैसे मुकुट, हार, नथ, बेंदी आदि को उतारकर थैले में भर लिया। इसके बाद वह बिना किसी डर के परिसर से बाहर निकल गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब उस जगह हुआ जहां दर्जनों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहते हैं।
शाम को जब पुजारी नंदू महाराज पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रतिमा से सभी गहने गायब हैं। तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि युवक मंदिर से गहने लेकर बाहर जा रहा है। हालांकि तस्वीरें इतनी साफ नहीं हैं कि उसकी पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर थाने का मंदिर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में भय का माहौल है। पुजारी का कहना है कि लाखों रुपये के जेवरात मां पर चढ़ाए गए थे, और इस तरह उनका चोरी हो जाना आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर सख्त सजा दी जाए।
पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। थाना परिसर के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर गहनों की बरामदगी कर ली जाएगी।