उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नौकर ने अपने मालिक की ज्वेलरी शॉप से सोने के बिस्किट चोरी कर लिए. इसके बाद लूट की झूठी कहानी रच डाली. पुलिस को जब इस मामले की शिकायत मिली तो जांच पड़ताल के बाद पूरी कहानी का सच सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ करीब ₹2 करोड़ के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के हसनगंज इलाके में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में काम करने वाले व्यक्ति ने पहले तो अपने मालिक की दुकान से सोने के बिस्किट चुरा लिए. इसके बाद खुद पर अटैक करवाकर लूट का ड्रामा रच दिया. उसका प्लान था कि वह पुलिस को यह बता सके कि दुकान से लाखों का माल चोरी हो गया है. जब इस बारे में पुलिस को शिकायत मिली तो तफ्तीश शुरू की गई.
पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे 2 दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज से यह साफ हो गया कि नौकर के द्वारा बताई गई लूट की पूरी कहानी झूठी थी. पुलिस ने घटना के महज दो घंटे बाद आरोपी नौकर को पकड़ लिया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी नानी के किराए के कमरे से 2 करोड़ रुपये कीमत के सोने के बिस्किट बरामद कर लिए. पुलिस ने नौकर को अरेस्ट कर उससे पूछताछ की है. इस पूरी कार्रवाई के बाद सराफा कारोबारियों ने हसनगंज पुलिस टीम का स्वागत किया और फूलमालाओं से सम्मानित किया. यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल के दिशा-निर्देश पर कई गई.