अंबिकापुर में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन-कंगन की लूट:मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, बाइक सवारों ने लूटे 4 लाख के जेवर

अंबिकापुर जिला मुख्यालय के रिंगरोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली बुजुर्ग महिला से बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन और दो कंगन लूट लिया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई गई। लुटेरे दो बाइक पर सवार थे। पुलिस ने बिना नंबर के वाहनों की जांच तेज कर दी है। घटना स्थल का कोई सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल सका है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चोपड़पारा निवासी पानो देवी (70) रविवार सुबह अपने पड़ोस की महिला के साथ मॉर्निंग वाक पर निकली थी। सुबह करीब 7.45 बजे वह रिंगरोड में काली मंदिर के पास पहुंची। दोनों महिलाएं विश्राम करने के लिए रिंग रोड के डिवाइडर पर बैठ गए। उसी समय दो बाइकों में सवार चार युवक मौके पर पहुंचे।

युवकों ने महिलाओं को बैठे हुए देखा और आगे बढ़ गए। बाइक मोड़कर फिर लौटे। युवकों ने वापस आकर उनके पास बाइक रोक दी।

सोने के कंगन उतरवाए, चेन छिनी और भाग निकले

युवकों ने पानो देवी के गले में पहना हुआ सोने का चेन खींच लिया। उसके हाथ में पहने कंगनों को जबरदस्ती उतार लिया। कंगन और चेन छीनने के बाद चारों युवक दो बाइकों पर बैठकर गांधी चौक की ओर भाग निकले।

घटना की सूचना कोतवाली थाने को दी गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया। पास ही लगे वी 2 माल सहित अन्य दुकानों में लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन रिंगरोड के डिवाइडर में लगी झाड़ियों के कारण घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड नहीं हो पाई।

युवकों का सुराग नहीं, पुलिस ने तेज की जांच

अंबिकापुर के चौक चौराहों पर लगे पुलिस के अधिकांश कैमरे खराब हो गए हैं। इस कारण पुलिस को युवकों का सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित महिला के अनुसार, चारों युवक हेलमेट पहने हुए थे, जिसके कारण वह उनका चेहरा नहीं दिख सका। बाइकों में भी नंबर प्लेट नहीं थे।

घटना के बाद पुलिस ने शहर में बिना नंबर के बाइकों की जांच तेज कर दी है। सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि, लुटेरों का पता नहीं चल सका है। बिना नंबर के वाहनों की जांच की जा रही है। हमारा उद्देश्य चालान काटना नहीं है। बिना नंबर के बाइक अपराधों में संलिप्त हो सकते हैं।

 

Advertisements
Advertisement