यूपी : अलीगढ़ जिले में एक सुनार की दुकान में घुसकर सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को हाथरस पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दौरान गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार लुटेरे की पहचान अंकित निवासी मोहल्ला बारहसैनी, कस्बा सासनी के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, सासनी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह लुटेरा जनपद हाथरस में फिर से लूट की योजना बना रहा है.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेर लिया। जिसके बाद लुटेरे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमश अंकित को गिरफ्तार कर लिया, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग जाने गई, घायल लुटेरे को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने 8 फरवरी को अलीगढ़ जिले के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में एक सुनार की आंखों में मिर्ची झोंककर सात सोने की चेन लूटी थी.इसके बाद उसने लूटी हुई चेन को सासनी क्षेत्र के एक सुनार को बेच दिया था। पुलिस ने लुटेरे के पास से मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि अंकित एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें लूट, नकबजनी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.पुलिस उसकी पूछताछ कर रही है, और उसकी आपराधिक गतिविधियों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.