खाटूश्यामजी दर्शन को आई महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी, एक महिला पकड़ी गई

सीकर: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में हरियाणा से दर्शन करने आई एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि श्याम कुंड के पास तीन-चार आरोपी महिलाओं ने महिला श्रद्धालु के साथ धक्का-मुक्की की और जेवरात लूटकर भाग गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला सावित्री देवी (46) निवासी भिवानी हरियाणा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी दर्शन करने आई हुई थी. मंदिर में दर्शन के बाद वह श्याम कुंड की ओर जा रही थी. इस दौरान श्याम कुंड के पास तीन-चार महिलाओं ने उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसी दौरान आरोपी महिलाओं ने उसके गले से सोने की चेन और उसमें लगा गणेश पेंडल तोड़ लिया.

इसके बाद पीड़ित सावित्री ने एक महिला को मौके पर ही पकड़ लिया. बाद में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि इस दौरान दो-तीन आरोपी महिलाएं भाग गई. सूचना के बाद खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने पकड़ी गई महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

Advertisements