Gold Rate Weekly Update: सस्ता हुआ सोना, हफ्तेभर में इतनी रह गई 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 

सोने की कीमतों (Gold Rates) में बीते कुछ समय से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन बीते सप्ताह अचानक बाजी पलटी और सोने का भाव टूटा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) दर्ज की गई है. MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड करीब 1900 रुपये तक सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं घरेलू मार्केट में इसका दाम कितना घटा?

Advertisement

MCX पर गोल्ड रेट में इतना बदलाव

आसमान पर पहुंची सोने की कीमतें अब घटती नजर आने लगी हैं. बीते सप्ताह में सोना काफी सस्ता हो गया है. एमसीएक्स पर 4 अप्रैल एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता के सोने का भाव अकेले शुक्रवार को ही 994 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसल गया. इसके बाद इसकी वायदा कीमत कम होकर 84,202 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

अगर एक हफ्ते में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की वायदा कीमतों में आए बदलाव पर नजर डालें, तो इससे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 21 फरवरी को Gold Price On MCX 86,010 रुपये पर था, जो घटकर 28 फरवरी को 84,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस हिसाब से देखें, पीली धातु की वायदा कीमत में इस बीच 1898 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गई है.

Advertisements