Vayam Bharat

भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 2.79 करोड़ का सोना जब्त, 4 यात्री गिरफ्तार, मलाशय में छिपाकर ला रहे थे सोना

ओडिशा में गोल्ड स्मगलिंग का भंडफाड़ हुआ है. राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3.77 किलो सोने के साथ 4 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए गए सोने की कीमत 2.79 करोड़ रुपये बताई गई है. आश्चर्य की बात यह है कि, तस्करी का सारा सोना मलाशय में छिपाकर लाए गए थे. 6 मई को दुबई से चार यात्री भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे थे. यात्रियों की तलाशी के दौरान अधिकारियों को इन चार लोगों पर संदेह हुआ. जांच के दौरान उनके मलाशय में धातु की वस्तुएं पाई गई.

Advertisement
Oplus_131072

पूछताछ के दौरान पता चला कि, पकड़े जाने से बचने के लिए चार आरोपियों ने अपने मलाश्य में तस्करी के गोल्ड पेस्ट को छिपाकर लाने का प्रयास किया था. अधिकारियों ने आरोपियों के पास से सोने के पेस्ट वाले कुल 12 कैप्सूल बरामद किए चारों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एक सप्ताह पहले, भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाले एक यात्री के पास से 50 लाख रुपये जब्त किए गए थे. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने उसके सामान की जांच कर भारी मात्रा में नकदी जब्त की. इससे पहले एयरपोर्ट पर एक और यात्री से 75 लाख रुपये जब्त किए गए थे.

Advertisements