UG और Teaching Courses में एडमिशन के लिए सुनहरा मौका, 16 से 31 जुलाई तक चलेगा अतिरिक्त CLC राउंड

प्रदेश के शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने से वंचित छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक और अवसर प्रदान किया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिरिक्त कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) चरण 16 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

इस चरण में छात्र सीधे कॉलेज जाकर रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे तक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व विकल्प चयन कर सकेंगे, जिसके बाद शाम 4 बजे तक हेल्प सेंटर पर आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और सायं 5 बजे मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी।

प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि मेरिट सूची जारी होने के 24 घंटे के भीतर रखी गई है। यदि कोई छात्र समय पर शुल्क जमा नहीं करता है, तो उसका प्रवेश अमान्य माना जाएगा और उसे पुनः विकल्प भरना होगा। यह पूरी प्रक्रिया 31 जुलाई तक ही मान्य रहेगी।

एनसीटीई पाठ्यक्रमों के लिए भी जारी हुआ शेड्यूल

उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड-एमएड (एकीकृत तीन वर्षीय), बीएलएड और बीएड (अंशकालिक तीन वर्षीय) जैसे एनसीटीई मान्य पाठ्यक्रमों के लिए भी अतिरिक्त प्रवेश चरण की समय-सारणी जारी कर दी है।

पंजीयन की तिथि: 15 जुलाई से 18 जुलाई तक

दस्तावेज सत्यापन: 15 जुलाई से 19 जुलाई तक

मेरिट सूची प्रकाशन: 21 जुलाई

सीट आवंटन: 23 जुलाई

आवंटित सीट पर एडमिडशन के लिए विद्यार्थियों को 23 से 25 जुलाई तक हेल्प सेंटर पर ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ फिजिकल वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।

प्रवेश शुल्क का भुगतान 23 से 26 जुलाई के बीच किया जा सकेगा। 26 जुलाई के बाद शुल्क भुगतान न करने वाले छात्रों का प्रवेश अमान्य माना जाएगा।

Advertisements