गोण्डा : जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है.देशभर में सुरक्षा सेवाएं देने वाली प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड अब गोण्डा में बंपर भर्ती करने जा रही है. सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए कंपनी ब्लॉक स्तर पर 20 मई से 12 जून तक तिथिवार भर्ती शिविर आयोजित कर रही है.
कहां-कहां और कब-कब होगा भर्ती कैंप:
- वजीरगंज: 20-21 मई
- तरबगंज: 22-23 मई
- रूपईडीह: 24 व 26 मई
- परसपुर: 27-28 मई
- पंडरीकृपाल-बेलसर: 29-30 मई
- नवाबगंज-बभनजोत: 2-3 जून
- कटरा बाजार-मनकापुर: 4-5 जून
- झंझरी-इटियाथोक: 6-7 जून
- कर्नलगंज-हलधरमऊ: 9-10 जून
- मुजेहना-छपिया: 11-12 जून
क्या है योग्यता और मापदंड?
- सुरक्षा सैनिक के लिए:
- योग्यता: हाईस्कूल पास
- उम्र: 19-40 वर्ष
- लंबाई: 168 सेमी
- सीना: 80-85 सेमी
- वजन: 56 से 90 किग्रा
- सुपरवाइजर के लिए:
- योग्यता: इंटर या बीए पास
- लंबाई: 170 सेमी
- उम्र: 19-40 वर्ष
- व्यक्तित्व आकर्षक और नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए
कैसे होगा चयन और ट्रेनिंग?
चयनित अभ्यर्थियों को 350 रुपये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें एक माह की ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जाएगा.ट्रेनिंग पूरी होते ही उन्हें देशभर के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी.
मिलेंगी ये सुविधाएं:
- पीएफ
- ईएसआई
- ग्रेच्युटी
- इंश्योरेंस
- पेंशन
- स्थायी नौकरी की गारंटी
कहां संपर्क करें:
निर्धारित तिथियों में अपने ब्लॉक के शिविर में समय से पहुंचें. कोई विशेष दस्तावेज या जानकारी साथ लाना न भूलें.