हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करे. उसकी तमाम इच्छाओं की पूर्ति करें .उनके भविष्य के बारे में चिंता करे कि कैसे उनका बच्चा आर्थिक रूप से मजबूत बने ताकि आगे चलकर पैसों की कमी के चलते उसे किसी के सामने हाथ फैलाना ना पड़े. पैरेंट्स अपने बच्चों के भविष्य सहेजने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ सेविंग्स करते हैं. इसलिए पैरेंट्स बच्चों के जन्म लेते ही तमाम तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग करने लगते हैं.
बच्चे के जन्म के साथ ही कुछ पैरेंट्स पीपीएफ, आरडी, सुकुन्या जैसी कई योजनाओं में निवेश करना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा कुछ लोग बच्चे की भविष्यकी जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एकमुश्त रकम जमा करने की प्लानिंग करते हैं. आइए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं जो कम समय में अधिक रिटर्न उपलब्ध कराता है. इस स्कीम के तहत पांच लाख रुपये को 15 लाख रुपये तक बना सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कमाल की है. आम लोगों में यह स्कीम बेहद ही लोकप्रिय है.
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम में लगाए पैसा
अगर आप एकमुश्त रकम निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट यानी पोस्ट ऑफिस एफडी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 साल की एफडी पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है. यह बैंकों से बेहतर ब्याज उपलब्ध कराती है. इस स्कीम के जरिए आप चाहें तो रकम को तीन गुना से भी ज्यादा कर सकते हैं यानी अगर आप 5,00,000 रुपये का निवेश करते हैं तो 180 महीने में आप 15,00,000 प्राप्त कर सकते हैं. जानिए कैसे काम करता है यह स्कीम
ऐसे बनेंगे 5 लाख से 15 लाख रुपये
5 लाख को 15 लाख बनाने के लिए कुछ नहीं करना है. 5 लाख रुपये की रकम आपको 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की FD में जमा करा देना है. पोस्ट ऑफिस 5 साल की FD पर 7.5 फीसदी की ब्याज दर देता है. 5 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगा, लेकिन यह राशि निकालनी नहीं होगी., बल्कि अगले 5 साल के लिए फिर से जमा कर देनी है. इस तरह 10 साल में आपको 5 लाख की रकम पर ब्याज के जरिए 5,51,175 रुपये मिलेंगे और आपकी रकम 10,51,175 रुपये हो जाएगी.
इसी तरह एक बार फिर 5 साल के लिए फिक्स करना होगा, यानी आपको इसे 5-5 साल के लिए दो बार फिक्स करना होगा, इस तरह आपकी रकम कुल 15 साल के लिए जमा होगी. 15वें साल मैच्योरिटी के समय आपको 5 लाख के निवेश सिर्फ ब्याज से 10,24,149 रुपये मिलेंगे और आपको कुल 15,24,149 रुपये मिलेंगे. आसान भाषा में समझे तो 5 लाख से 15 लाख बनाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की एफडी को दो बार बढ़ाना होगा. इसके लिए कुछ नियम हैं जिन्हें आपको समझना चाहिए.
पोस्ट ऑफिस टीडी ब्याज दरें
बैंकों की तरह ही पोस्ट ऑफिस में भी आपको अलग-अलग अवधि की FD का विकल्प है. हर अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दी जाती हैं. पोस्ट ऑफिस में मौजूदा ब्याज दरें कुछ इस प्रकार हैं.
एक वर्षीय खाता 6.9% वार्षिक ब्याज
दो वर्षीय खाता 7.0% वार्षिक ब्याज
तीन वर्षीय खाता 7.1% वार्षिक ब्याज
पांच वर्षीय खाता
7.5% वार्षिक ब्याज