गोण्डा में फ्री बिजली पाने का सुनहरा मौका! जिलाधिकारी ने किया सूर्य घर योजना कैंप का निरीक्षण, शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

गोण्डा: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने के लिए विद्युत विभाग एवं नेडा द्वारा संयुक्त पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया. यह विशेष शिविर गायत्री पुरम चौराहा के निकट विद्युत विभाग परिसर में लगाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. निरीक्षण के लिए पहुंचीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया.

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना हर घर में स्वच्छ और सस्ती बिजली पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने बताया कि 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 60% तक सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों तक योजना की जानकारी तेजी से पहुंचाई जाए और ऑनलाइन पंजीकरण में हर संभव सहायता दी जाए.

मुख्य विकास अधिकारी ने भी लोगों से अपील की कि वे सौर ऊर्जा अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें. इस मौके पर नेडा और विद्युत विभाग के अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं सभी वेंडर्स मौजूद रहे. कई लोगों ने मौके पर ही योजना में पंजीकरण कराया. जिलाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़कर मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा को बढ़ावा दें.

Advertisements