गोमती मित्र मंडल का संकल्प: स्वच्छता भी, श्रद्धा भी, शहीद दिवस पर विशेष अभियान

सुल्तानपुर : गोमती मित्र मंडल ने अपने रविवारीय साप्ताहिक श्रमदान के सिलसिले को जारी रखते हुए रविवार 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूरे सीताकुंड धाम पर साफ सफाई कर उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन सबको यह भी समझाने का प्रयास किया की हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती केवल धार्मिक कार्यक्रम ना होकर लोगों को नदियों का महत्व बताने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए किया जा रहा प्रयास है.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों से शहीदों के प्रति हमेशा श्रद्धा भाव रखने के लिए कहा जिनकी वजह से आज देशवासी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं,, श्रमदान 3 घंटे तक अनवरत चला साथ ही शाम को होने वाली आरती की व्यवस्था की गयी.

श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह “मदन”,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राकेश कुमार मिश्र,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,अजीत शर्मा,अजय वर्मा,अजय प्रताप सिंह,डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अर्जुन यादव,अभय पंडित,आभास शर्मा,दीपू आदि उपस्थित रहे.

Advertisements