गोंद कतीरा vs चिया सीड्स: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए क्या है बेहतर?

गर्मियों का मौसम आते ही शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखने की जरूरत बढ़ जाती है. इस दौरान लोग पानी की क्वांटिटी बढ़ाने के साथ-साथ कुछ ऐसे सुपरफूड का सेवन करना पसंद करते हैं, जो शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और लू से बचाते हैं. इस मामले में गोंद कतीरा और चिया सीड्स को काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि इन दोनों में से गर्मी में कौन ज्यादा फायदेमंद है? कौन सा सुपरफूड शरीर को ठंडा रखने में ज्यादा असरदार साबित होता है?

गोंद कतीरा और चिया सीड्स दोनों ही अपने गुणों के लिए मशहूर हैं, लेकिन दोनों के फायदे अलग-अलग होते हैं. कोई भी चीज शरीर पर कैसे असर करेगी, ये आपके शरीर के टाइप और जरूरतों पर भी निर्भर करता है. इस आर्टिकल में हम आपको दोनों के फायदे, यूज और कंपेरिजन के बारे में बताएंगे, जिससे आप ये समझ सकें कि गर्मियों में आपके लिए कौन सा बेहतर ऑप्शन रहेगा.

गोंद कतीरा

गोंद कतीरा, जिसे अंग्रेजी में Tragacanth Gum कहा जाता है. ये एक तरह की नेचुरल गोंद होती है, जो कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसे मुख्य रूप से बबूल या कुछ अन्य पेड़ों के तनों से निकाला जाता है. ये दिखने में सफेद और हल्का पीले रंग का होता है, जिसे पानी में भिगोने पर ये जेली की तरह फूल जाता है.

 

Advertisements