गोण्डा: महिला कल्याण विभाग की ओर से सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम 12 सितम्बर तक चलेगा. उद्घाटन सत्र में Special Awareness and Capacity Building Session on All Women & Centric Schemes and Policies थीम पर महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं, नीतियों और कानूनों की जानकारी दी गई.
इसमें मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास, पीएम मातृत्व वंदना योजना सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और महिला सहायता हेतु टोल फ्री नम्बर 1098, 1090, 112 पर विस्तार से चर्चा हुई. डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु सरकार लगातार प्रयास कर रही है और सभी को मिलकर सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा.
वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने बताया कि योजनाओं की सही जानकारी देकर महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है. जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने महिला शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि समाज की प्रगति बालिकाओं की जागरूकता और सशक्तिकरण से ही संभव है.
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या गिरिजा मिश्रा, प्रवक्ता डॉ. सरिता सिंह, स0अ0 प्रतिमा त्रिपाठी, कार्यालय सहायक अंकित कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं.