गोंडा : 24 घंटे का दर्दनाक सिलसिला; पहले अधिवक्ता की मौत, फिर सदमे में गई पत्नी की जान गांव में पसरा सन्नाटा

गोंडा : जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के हरैय्याझूमन गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है.यहां अधिवक्ता अनिरुद्ध द्विवेदी और उनकी पत्नी उर्मिला दूबे की मौत से पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त हो गया.महज 24 घंटे के भीतर पति-पत्नी दोनों की मृत्यु ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया.

 

जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय अधिवक्ता अनिरुद्ध द्विवेदी लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे थे.शुक्रवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में उन्हें इटियाथोक सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पति की मौत का सदमा उनकी पत्नी उर्मिला दूबे बर्दाश्त नहीं कर सकीं.शनिवार को अचानक उनकी भी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी हृदयगति रुक गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

एक ही घर से पति-पत्नी की दो अर्थियां एक साथ उठने का मंजर देखकर गांव का हर शख्स रो पड़ा.पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं दंपति के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करीब 25 वर्षों से अधिवक्ता अनिरुद्ध द्विवेदी गोंडा कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे थे.उनकी मौत और फिर अगले ही दिन पत्नी के निधन ने हर किसी को गहरे आघात में डाल दिया है.

 

Advertisements
Advertisement