गोंडा : जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. शनिवार को सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान दो सीएचसी अधीक्षक समेत 33 स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी से गायब पाया। सभी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.
सुबह 11 बजे अर्बन पीएचसी बरियारपुरवा के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्या सिंह और पांच अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद 11:20 बजे पंडरी कृपाल सीएचसी पर पहुंचे सीएमओ ने पाया कि अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह और 11 अन्य स्वास्थ्यकर्मी बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद थे. वहीं 11:47 बजे सीएचसी इटियाथोक में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार पासवान समेत 14 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए.
सीएमओ ने मौके पर ही जिम्मेदार डॉक्टरों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि गैरहाजिर मिले सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है और उनसे कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के इस कड़े रुख के बाद जिले के अन्य सीएचसी और पीएचसी में भी सतर्कता बढ़ने की संभावना है.