गोण्डा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को रायल पैराडाइज गोण्डा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों और नगरपालिकाओं से कुल 753 जोड़े पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 567 जोड़ों का विवाह परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इनमें से 521 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों से और 46 जोड़ों का निकाह इस्लामिक पद्धति से संपन्न हुआ.
विशेष अतिथियों ने नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन एवं सांसद/केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की.
सरकार की ओर से आर्थिक सहायता व उपहार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर ₹51,000 की धनराशि खर्च की जाती है। इसमें—
✅ ₹35,000 की राशि वधू के बैंक खाते में जमा की जाती है।
✅ ₹10,000 मूल्य की गृहस्थी से जुड़ी उपहार सामग्री दी जाती है, जिसमें चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, वर-वधू के वस्त्र, दीवार घड़ी, सौंदर्य किट आदि शामिल हैं।
✅ ₹6,000 आयोजन खर्च के रूप में दिया जाता है।
सुरक्षा व सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश पर आयोजन स्थल पर विद्युत सुरक्षा, भोजन की गुणवत्ता, टेंट व अन्य व्यवस्थाओं की विशेष निगरानी के लिए संबंधित अधिकारियों की तैनाती की गई थी। साथ ही, पांच सदस्यीय टीम द्वारा उपहार सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी कराई गई।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला मत्स्य अधिकारी इंद्रजीत सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
गरीब परिवारों को मिला संबल
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सरकार की इस योजना को गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि अब किसी भी जरूरतमंद परिवार को बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इस योजना का उद्देश्य सभी जाति व धर्म के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक कराना है.