गोण्डा: अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बंदियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आश्वासन दिया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार प्रशासन व लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि सभी दोषसिद्ध बंदियों की सूची तैयार की जाए और उनके मामलों में उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में अपील दाखिल करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए.
अपर जिला जज ने कारागार चिकित्सालय का भी जायजा लिया और इलाज करा रहे बंदियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की, पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा और साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान एक विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई तथा उनके मुकदमों में चल रही कार्यवाही से भी उन्हें अवगत कराया गया.
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक, चीफ डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार सिंह, डिप्टी डिफेंस काउंसिल अनिमेष चतुर्वेदी, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी व प्रभात श्रीवास्तव तथा डिप्टी जेलर शैलेंद्र वर्मा उपस्थित रहे.