गोंडा: अपनी मांगो क़ो लेकर अधिवक्ताओं ने हाइवे जाम कर नारेबाजी किया. सरकार द्वारा पारित बिल का पूरे देश में अधिवक्ता संघ विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
इसी कड़ी में गुरुवार क़ो तहसील कर्नलगंज के बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल व मंत्री पवन शुक्ला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी किया. उसके बाद अधिवक्ताओं का समूह तहसील से निकलकर नारेबाजी करते हुए गोंडा लखनऊ हाइवे पर पहुंच गया। जहां कतारबद्ध खडे होकर मार्ग जाम कर दिया.
पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक अधिवक्ताओं क़ो समझाकर मार्ग खाली कराने का प्रयास करने लगे. उसी बीच नायब तहसीलदार अनु सिंह भी वहां पहुंच गई. जिस पर अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति क़ो सम्बोधित अपनी मांगो का ज्ञापन उन्हें सौंपा. जिसमे अधिवक्ता हित क़ो देखते हुए बिल वापस लिए जाने की मांग की गई है.
हृदयनरायन मिश्रा, अरविंद कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र मिश्र, बाबादीन मिश्रा, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, रामबाबू पांडेय, अवधराज गोस्वामी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.