गोंडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्ष उत्पादक मेले का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि देश हर साल करीब 60–70 हजार करोड़ रुपये की लकड़ी आयात करता है, जिसमें अकेले 35 हजार करोड़ का बांस बाहर से आता है. अगर किसान इमारती लकड़ी, बांस, चंदन, सागौन और जड़ी-बूटी की खेती को अपनाएं तो प्रधानमंत्री का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना पूरा होगा.
किसानों की मांगें
चंदन व सागौन को कृषि वानिकी में शामिल किया जाए. औषधीय फसलों और जड़ी-बूटियों के लिए सीधी मंडी उपलब्ध कराई जाए. फार्मा कंपनियां किसानों से सीधी खरीद करें. लखीमपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, अयोध्या और पीलीभीत से आए किसानों ने खेती के अनुभव साझा किए और बाजार व्यवस्था को सरल बनाने की मांग रखी.
सम्मान एवं विशेष पहलें
20 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. किसानों को उत्पाद ‘आरगा ब्रांड’ से जोड़ने का आह्वान किया गया, ताकि उन्हें बड़ा बाजार मिल सके. कृषि वानिकी की एक विशेष पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री और डीएम प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहे.