गोण्डा: बालगृह संस्था में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, कानूनी सहायता एवं विधिक अधिकारों से संबंधित दी गई जानकारी

गोण्डा: महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोर्टरगंज स्थित बालगृह (बालिका) कार्यालय पर छठवें दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Advertisement1

इस अवसर पर संस्था में आवासित बालिकाओं को कानूनी सहायता एवं विधिक अधिकारों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. बालिकाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1090, 181, 1098, 112, 102 व 108 की जानकारी प्रदान करते हुए इनके महत्व पर प्रकाश डाला गया. साथ ही उन्हें आत्मरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के बिंदुओं से भी अवगत कराया गया. डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। उन्होंने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में भी जानकारी दी.

इसी क्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महिला और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ सभी तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. कार्यक्रम के दौरान सुधा तिवारी ने बालिकाओं को जागरूक करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

इस अवसर पर चीफ कोऑर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, अधीक्षिकाएं अर्चना श्रीवास्तव एवं सपना श्रीवास्तव, प्रशिक्षक सुधा श्रीवास्तव, अध्यापिकाएं दामिनी जोशी व ऋचा सिंह, पराविधिक स्वयंसेवक रंजना देवी, केयरटेकर रूबी पाण्डेय व सरस्वती, बाल कल्याण अधिकारी सोहनलाल, वालंटियर मानसी श्रीवास्तव एवं तान्या श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement