Uttar Pradesh: गोंडा जिले में सपा नेता फहीम अहमद उर्फ पप्पू का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में सपा नेता खनन अधिकारी गोंडा अभय रंजन का नाम लेकर के भट्ठा संचालकों से 7500 रुपए की मांग करके देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खनन अधिकारी द्वारा पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, वायरल ऑडियो में खनन अधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे 7500 को लेकर के खनन अधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा किसी से कोई पैसे की मांग नहीं की गई है, और जिन्होंने ऑडियो को बनाकर के वायरल किया है मेरा नाम लिया है उसकी जांच कराई जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं जब वायरल ऑडियो को लेकर के सपा नेता फहीम अहमद पप्पू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी आवाज नहीं है लेकिन मेरे ही नंबर से इस ऑडियो को वायरल किया गया है, वहीं गोंडा अवध ईंट निर्माता संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश दत्त सिंह ने बताया कि, जिसने भी ऑडियो वायरल किया है वह फ्रॉड आदमी है और वह हमारे संगठन में कोई पदाधिकारी नहीं है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने खनन अधिकारी का नाम लेकर के भट्ठा संचालकों से पैसा मांगा है सुबह यह ऑडियो हमको भी मिला है जिसमें 7500 देने की बात कही गई है.
वायरल ऑडियो में बोले सपा नेता प्रति भट्टा देना है 7500 रुपए
दरअसल सपा नेता फहीम अहमद उर्फ पप्पू द्वारा गोंडा अवध ईंट निर्माता व्हाट्सएप ग्रुप में रात में 10:29 पर एक ऑडियो वॉइस रिकॉर्डिंग करके डाले हुए हैं. वह ऑडियो 3 मिनट 54 सेकंड का है वायरल ऑडियो में सपा नेता फहीम अहमद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, एक जरूरी बात करनी है इसलिए आप लोगों को रात में डिस्टर्ब कर रहा हूं. जो गोंडा खनन अधिकारी है अभय रंजन उन्होंने मुझे दोपहर में बुलाया था. मैं गया था, काफी देर तक बातचीत हुआ है. डीएम की एक चिट्ठी आई है और विनियमन शुल्क इसी महीने तक पैसा जमा करना है पुरानी फाइल भी आप लोगों की निकाली गई है, सब पर आरसी बनने जा रही है, आप जो मैं कहने जा रहा हूं की अंत में एक निर्णय हुआ कि कुछ हम सब भट्टे वालों को देना है निचोड़ मैं आपको बता दूं 7500 रुपए प्रति भट्ठा संचालक देना है, और कोई ऑफिस का खर्चा नहीं देना है, गोंडा में ऐसा कभी नहीं था लेकिन अब समय के साथ चलना पड़ेगा बगल के बहराइच जिले में हजार से 500 देकर के काम चला लेते हैं हवा चलती है तो हर जगह लगती है. बिना सोचे समझे आप लोग 7500 दे देना कहीं किसी को आने जाने की जरूरत नहीं है रोहन सिंह नाम के व्यक्ति को पूर्व सांसद कैसरगंज के स्कूल के सामने उसकी ऑफिस है उसी को देना है.
बोले खनन अधिकारी मेरे द्वारा नहीं की गई पैसे की मांग कराई जा रही है जांच
वहीं जब पूरे मामले को लेकर के गोंडा खनन अधिकारी अभय रंजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है पहली बात जो ऑडियो वायरल किए हैं उनका नाम और नंबर भी नहीं पता है, मेरे द्वारा कोई पैसे की मांग नहीं की गई है गलत अफवाह उड़ाई जा रही है, डीएम से बात करके पूरे मामले में जांच करवा करके कार्यवाही करेंगे.
बोले भट्ठा संघ अध्यक्ष फ्रॉड व्यक्ति उसके खिलाफ की जाए करवाई
वहीं जब पूरे मामले को लेकर के अवध ईंट निर्माता संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश दत्त सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, वह फ्रॉड आदमी है ना हमारे यहां मंत्री है ना संत्री है कोई चीज नहीं है, यह जांच का विषय है की किसका ऑडियो है, जो बोल रहा है वह भी फ्रॉड है, और जो कह रहा है वह भी फ्रॉड है, गंदे आदमी का नाम क्या लिया जाए, लोगों से पैसे की डिमांड की गई है मेरे पास भी ऑडियो आया था मैंने भी ऑडियो सुना है जिसमें पैसे की मांग की जा रही है, हम डीएम से बात करके इस मामले में कार्यवाही करेंगे.