गोण्डा: स्कूल में चला जागरूकता अभियान, बच्चों और महिलाओं को दी गई कानूनी और सुरक्षा जानकारी

गोण्डा: झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे शिवाबख्तावर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सातवें दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों, स्थानीय महिलाओं और बालिकाओं को अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं. बाल सभा के माध्यम से बच्चों को पॉक्सो एक्ट की मुख्य बातें समझाई गईं. उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे टोल फ्री नंबर 1090, 181, 1098, 112, 102 और 108 पर कॉल कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement1

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है. वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता ही सबसे प्रभावी हथियार है. साथ ही सुधा तिवारी ने बच्चों को व्यवहारिक जीवन में सुरक्षा, आत्मविश्वास और सतर्कता से जुड़े बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया.

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूबी खातून, सहायक अध्यापक रजनी शर्मा, हरेन्द्र सिंह, दीपाली वर्मा, शिक्षामित्र कुमुद शुक्ला, अरविन्द मिश्रा सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए, जिससे कार्यक्रम और अधिक सार्थक बन गया.

Advertisements
Advertisement