गोण्डा: शक्ति सदन पर जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं को मिले अधिकारों की जानकारी

गोण्डा: पोर्टरगंज स्थित शक्ति सदन कार्यालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को पांचवें दिन महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाला सशक्त माध्यम है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि किसी भी घटना को अनदेखा न करें और साहसपूर्वक अपनी शिकायत दर्ज करें.

Advertisement1

वहीं, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने शी-बॉक्स पोर्टल की जानकारी देते हुए कहा कि यह पोर्टल महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है. यहां ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है और शिकायतकर्ता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहती है. कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी सरकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई.

विशेषज्ञों ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है. जागरूकता कार्यक्रम में शक्ति सदन की अधीक्षिका प्रियंका सिंह, अनीता देवी, सुनीता जायसवाल, गीता, बब्लू सहित कई लोग मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement