गोंडा: BJP का वायरल विडियो: जिलाध्यक्ष का स्पष्टीकरण…, वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी के गोंडा जिला कार्यालय में सामने आए वायरल वीडियो मामले ने सियासी पारे को एक बार फिर उबाल पर ला दिया है. बुधवार रात जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप लखनऊ पहुंचे और शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर दो पन्नों का विस्तृत स्पष्टीकरण सौंपा.

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज जानबूझकर वायरल किया गया है, जिससे न केवल उनकी छवि बल्कि पूरे संगठन की साख को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की कि इस ‘साजिश’ की गहन जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

अमर किशोर कश्यप ने स्पष्ट कहा, “हमने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पार्टी नेतृत्व को दे दी है। जो भी निर्णय शीर्ष नेतृत्व लेगा, वह हमें स्वीकार होगा। परंतु सीसीटीवी लीक करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाने चाहिए. “

 

सूत्रों की मानें तो पार्टी में अंदरूनी खींचतान और गुटबाज़ी इस प्रकरण की जड़ में हो सकती है. फिलहाल पार्टी हाईकमान इस मामले में गंभीर रुख अपनाए हुए है और जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

 

 

Advertisements
Advertisement