गोण्डा: ब्रांड अरगा को मिली बड़ी कंपनियों की सराहना, समूहों के उत्पादों को मिला डिजिटल बाजार

गोण्डा: स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने के लिए ब्राण्ड अरगा को बड़े कॉर्पोरेट प्लेटफार्मों से जोड़ा जा रहा है, रिलायंस स्मार्ट बाजार और आईटीसी चौपाल सागर के बाद अब डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत को समझते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार ने अमेजन इंडिया के साथ सहेली इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत एक समझौता (MOU) किया है। यह MOU 2 फरवरी 2025 को वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

Advertisement

इस समझौते के तहत ब्राण्ड अरगा के उत्पादों को देशभर में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से विपणन का अवसर मिला, इस पहल का प्रभाव इतना तेज़ रहा कि मात्र तीन दिन बाद, 5 फरवरी 2025 को पहला ऑर्डर भी डिलीवर किया गया। अब तक ब्राण्ड अरगा के तहत आटा, विभिन्न प्रकार के अचार, आंवला जूस जैसे उत्पाद आंध्र प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ सहित कई शहरों में ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं.

नवरात्र के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा और मूंगफली जैसे उत्पाद रिलायंस मार्ट के काउंटरों पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे ग्राहकों को पारंपरिक एवं शुद्ध उत्पादों की सुविधा मिल रही है.

तेजी से बढ़ती मांग और डिजिटल प्लेटफार्म के सहयोग से, ब्राण्ड अरगा अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहा है। आने वाले दिनों में गोण्डा के समूहों द्वारा उत्पादित सामान पूरे देश में अपनी पहचान बनाएंगे.

 

Advertisements