गोंडा: कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को कड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि भाषा जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं. गोंडा जनपद के बेलसर स्थित जगदंगा शरण सिंह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में गुरुवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा कि राज ठाकरे अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपकी हरकत से उत्तर भारतीयों और महाराष्ट्र का रिश्ता टूटने वाला नहीं है. ठाकरे साहब, थोड़ा पढ़ लिया करो, जिस बात पर तुम गर्व करते हो उसमें उत्तर भारतीयों का भी पसीना लगा है. अगर किसी भले आदमी ने आवाहन कर दिया तो तुम झेल नहीं पाओगे. इस दौरान उन्होंने कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा का अपना सिस्टम है. नौजवान हैं, अभी कंट्रोल में कम हैं. प्रेमानंद जी जैसे संत अब शांति से काम कर रहे हैं, इन्हें भी वक्त के साथ संयम आ जाएगा.
चर्चित छांगुर बाबा कांड पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पहले किसी को नहीं थी, अब कानून अपना काम पूरी ताकत से कर रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा खुद की तारीफ किए जाने पर बृजभूषण बोले कि हम ऐसा काम करते हैं कि भाजपा वाले भी तारीफ करते हैं और सपा वाले भी. हम सबको समान दृष्टि से देखते हैं और आलोचना भी मर्यादा में रहकर करते हैं.
कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने अपने क्षेत्र के गुरु गंगा पहलवान को सम्मानित किया और घोषणा की कि वर्ष 2026 में नंदिनी नगर में ‘एक राष्ट्र कथा’ का आयोजन होगा, जिसमें 50 हजार युवा भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सनातन धर्म की उपयोगिता को बढ़ाना होगा. इस मौके पर एमएलसी मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, अकबाल तिवारी, मनोज पांडेय और प्रमुख जिला पंचायत सदस्य सी. पी. सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.