Uttar Pradesh: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के गांव धन्नी पुरवा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, बहन की शादी की खुशियों के बीच परिवार उस वक्त मातम में डूब गया, जब आधी रात के बाद घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट के दौरान युवक शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी.
परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, मृतक शिवदीन की बहन की शादी 5 मई को होनी थी। इसी बीच गुरुवार देर रात करीब 2-3 बजे के बीच 5-6 की संख्या में बदमाशों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया और लूटपाट शुरू कर दी। हंगामे के बीच परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाया। शिवदीन ने एक बदमाश को दौड़ा कर करीब 100 मीटर दूर पकड़ भी लिया. लेकिन बदमाश ने खुद को छुड़ाने के लिए कमर से तमंचा निकाल कर शिवदीन को गोली मार दी. मौके पर ही शिवदीन की मौत हो गई.
परिजनों ने घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजन बदहवास हैं। जहां कुछ ही दिनों बाद घर में शादी की शहनाइयां बजनी थीं, वहीं अब चीख-पुकार और सन्नाटा छाया हुआ है.
पुलिस ने शुरू की जांच, बनीं पांच टीमें
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पांच टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मृतक के भाई देबीदीन की तहरीर पर उमरी बेगमगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस दर्दनाक वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. लोगों की जुबान पर एक ही सवाल है, आख़िर कब थमेगा अपराध का यह सिलसिला?