गोंडा: राम मंदिर मंडप पर इस्लामिक झंडा लगाने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है, थाना क्षेत्र निवासी हरीश सिंह पुत्र गंभीर सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई कि “ननके खान 786” नामक इंस्टाग्राम आईडी से एक युवक ने राम मंदिर मंडप की तस्वीर पर इस्लामिक झंडा लगाकर पोस्ट साझा की है, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी की पहचान हनुमंत नगर निवासी ननके खान पुत्र इंसान अली के रूप में हुई है. उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है.

 

 

 

Advertisements