गोंडा: कटरा बाजार में जीएसटी बैठक के दौरान बवाल, भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख गुटों में पथराव, चार घायल

गोंडा: जनपद के कटरा बाजार में मंगलवार को आयोजित जीएसटी बैठक भाजपा खेमों के बीच टकराव की भेंट चढ़ गई. बैठक के दौरान भाजपा विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला के समर्थक आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया.

बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे विधायक बावन सिंह अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक परिसर पहुंचे। यहां उनके समर्थक जोरदार नारेबाजी करने लगे. इस पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला के समर्थक भी अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. दोनों ओर से माहौल गरमाते ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और पथराव शुरू हो गया.

घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है.

Advertisements
Advertisement