गोण्डा: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में शनिवार को तहसील मनकापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. शासन की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम में जनसामान्य की समस्याओं को एक ही स्थल पर सुनकर तत्काल निस्तारण का प्रयास किया गया. जनसुनवाई के दौरान कुल 148 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए.
डीएम प्रियंका निरंजन ने अफसरों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांच के लिए टीम गठित कर स्थलीय जांच कराई जाए. उन्होंने अवैध कब्जों, चकमार्ग, तालाबों की पैमाइश, नाली व अतिक्रमण जैसे मामलों में पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि निस्तारण के दौरान शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर लिखित सहमति और फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी कराई जाए.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शिकायतों का समाधान निर्धारित समय पर नहीं हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जनसुनवाई के दौरान पारसनाथ निवासी लोदिया खुर्द बभनीपायर छपिया ने शिकायत की कि लेखपाल ने उसका अंश निर्धारण गलत किया है. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही समस्या का समाधान करवाया और शिकायतकर्ता को सही खतौनी उपलब्ध कराई.
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार चंदन, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे सहित सिंचाई, लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.