गोंडा: जिले में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर अपनी संगठनात्मक शक्ति को नये सिरे से प्रदर्शित करने जा रही है। आगामी 9 जुलाई को गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन कांग्रेस की सांगठनिक मजबूती और नई रणनीतिक दिशा को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने 70 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी और 16 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि संगठन को सक्रिय और मजबूती देने के उद्देश्य से युवाओं, महिलाओं और अनुभवी नेताओं को एक साथ शामिल किया गया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवकुमार दुबे ने जानकारी दी कि इस समारोह में पूर्व विधायक राम जियावन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस नई कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय बनाए गए हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी डॉ. अब्दुल सलाम, अतीतनंद उर्फ पहलवान तिवारी, केदारनाथ मिश्र, अरुण कुमार गौतम समेत कई नेताओं को सौंपी गई है। अनिल कुमार पांडेय को महामंत्री, मुन्ना चौहान को सचिव और कई अन्य को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।
ब्लॉक अध्यक्षों में झंझरी से अमित कुमार श्रीवास्तव, पंड़रीकृपाल से सुरेश कुमार गौतम, इटियाथोक से शकील अहमद, रुपईडीह से हरिश्चंद्र लाल श्रीवास्तव, मुजेहना से धर्मराज सिंह, मनकापुर से पंचम राम, छपिया से जगदीश प्रसाद यादव, बभनजोत से राजेंद्र प्रसाद, नवाबगंज से तिलकराम गुर्जर, वजीरगंज से पवन सिंह, तरबगंज से हंसराज पांडेय, बेलसर से राकेश राणा, परसपुर से रामसिंह, कर्नलगंज से रंजीत कुमार मौर्य और कटराबाजार से रामेश्वरी प्रसाद मिश्र को कमान सौंपी गई है।