गोंडा: आधी रात घर के दरवाजे पर अचानक मगरमच्छ आ जाए तो कोई भी सहम जाए. लेकिन गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने हिम्मत और समझदारी से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने सबको हैरान कर दिया. मंगलवार रात करीब 11 बजे कटरा भोगचंद के टेढ़िया पुल इलाके में सल्लू नामक ग्रामीण के घर के बाहर मगरमच्छ पहुँच गया. सबसे पहले कुत्तों की लगातार भौंक ने घरवालों को सतर्क किया. दरवाजे पर निकले तो सामने 6 फीट लंबा मगरमच्छ देख सबकी साँसें थम गईं.
चारपाई का पट्टा और रस्सी बनी हथियार
सूचना पाकर ग्रामीण जुट गए. दहशत में भागने के बजाय उन्होंने हिम्मत दिखाई. किसी ने चारपाई का पट्टा निकाला तो किसी ने मोटी रस्सियाँ. योजनाबद्ध तरीके से पहले पेट पर पट्टा कसा गया, फिर मुँह में रस्सी डालकर कस दी गई. देखते ही देखते ग्रामीणों ने मगरमच्छ को काबू कर लिया. पूरी रात गाँव के लोग अनोखे मेहमान को देखने उमड़ते रहे. महिलाएँ और बच्चे भी दूर खड़े होकर इस दृश्य को निहारते रहे.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और सुरक्षित तरीके से मगरमच्छ को वाहन में लादकर ले गई. अधिकारियों ने बताया कि उसे जंगल के समीप नदी में छोड़ा जाएगा. गाँव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि अगर कुत्ते न भौंकते तो शायद परिवार बड़ी मुसीबत में फँस जाता.