गोंडा: जनता की शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान करने में देवीपाटन मण्डल ने प्रदेश के सभी 18 मण्डलों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. अगस्त 2025 की मासिक रैंकिंग में मंडलायुक्त कार्यालय को 120 में से 105 अंक प्राप्त हुए और 87 प्रतिशत से अधिक का उत्कृष्ट निस्तारण प्रतिशत दर्ज किया गया.
अपर आयुक्त देवीपाटन कमलेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकता वाले आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में देवीपाटन ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, ईमानदारी और टीम वर्क के बल पर ही यह सफलता संभव हुई है.
मंडलायुक्त ने कहा कि जनता की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समाधान ही हमारी पहली जिम्मेदारी है. पूरी टीम ने जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, उसके सार्थक परिणाम हमें प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान के रूप में मिले हैं.
जनता से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में यह उपलब्धि न सिर्फ मण्डल प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाती है, बल्कि शासन की उस मंशा को भी मजबूत करती है. जिसके तहत शिकायत निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.