गोण्डा: होली का त्योहार पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए यह अवसर अक्सर अकेलापन लेकर आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष और देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील की पत्नी गरिमा भूषण सिंह ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ होली का पर्व मनाया.
गरिमा भूषण सिंह ने वृद्धजनों को रंग लगाकर, मिठाइयां और फल वितरित कर उनके साथ खुशी के पल साझा किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जहां लोग अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ जाते हैं, वहीं हम यहां उनका साथ देने और आशीर्वाद लेने आए हैं, बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन का सच्चा सुख देता है.”
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
वृद्धाश्रम में गरिमा भूषण सिंह को अपने बीच पाकर बुजुर्गों की आंखों में खुशी और कृतज्ञता की चमक देखने को मिली। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह होली उनके लिए हमेशा खास बनी रहेगी.