गोण्डा: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोण्डा के परिसर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में 32 नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अनुदेशकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति जहां व्यक्तिगत उपलब्धि है, वहीं युवाओं के तकनीकी कौशल विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास एवं युवा सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और आईटीआई संस्थान इस दिशा में अहम योगदान दे रहे हैं.
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी अनुदेशकों से छात्रों के समग्र विकास हेतु समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
आईटीआई गोंडा के प्रधानाचार्य ने बताया कि नए अनुदेशकों की नियुक्ति से प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बेहतर होगी तथा छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सकेगा.
कार्यक्रम में नव नियुक्त अनुदेशकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया.
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, आईटीआई गोंडा, मनकापुर, तरबगंज एवं करनैलगंज के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.