गोंडा: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुण्डेरवा माफी स्थित पीसीएफ प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन खाद गोदाम एवं सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम में खाद के भंडारण, वितरण और अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया गया. निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव और डीआर कोऑपरेटिव भी मौजूद रहे.
डीएम ने पाई गई अनियमितताओं एवं व्यवस्थागत खामियों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद की आपूर्ति, वितरण और अभिलेखों में पारदर्शिता जरूरी है, ताकि किसानों को समय से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके.
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि जिले में कालाबाज़ारी, जमाखोरी या वितरण में अनियमितता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्तर पर कुछ कमियां और संभावित अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिनकी जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.