गोण्डा: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं जनता की समस्याएं, मोहर्रम को लेकर अफसरों को दिए कड़े निर्देश

गोण्डा: लोगों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद की सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

Advertisement

शेष प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई पूर्ण कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कहा कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों की एक टीम गठित की जाए, जो स्थलीय जांच कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अवैध अतिक्रमण जैसे मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Ads

तालाब, चकरोड, नाली एवं अन्य सरकारी संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर उसकी उपस्थिति का उल्लेख करें तथा निस्तारण की प्रक्रिया की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की, जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोहर्रम के अवसर पर अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर समय से पहुंचें और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराएं। यदि कहीं कोई समस्या उत्पन्न होने की आशंका हो, तो उसकी जानकारी तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी तृतीय सत्यपाल सिंह, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, खंड विकास अधिकारी झंझरी, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements