गोंडा: आंगनबाड़ी चयन में गड़बड़ी पर डीएम का बड़ा एक्शन, 11 लेखपालों पर गिरी गाज

गोंडा: जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है, गलत आय एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में 11 लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, इन लेखपालों की संलिप्तता 12 अलग-अलग प्रकरणों की जांच में प्रमाणित पाई गई है.

Advertisement

जांच के दौरान सामने आया कि कुछ लेखपालों का प्रमोशन हो चुका है और वे वर्तमान में गैर जनपद में कार्यरत हैं, बावजूद इसके, डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दोषी लेखपालों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है.

एडीएम को निगरानी की जिम्मेदारी

डीएम ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि वे इन प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि कार्रवाई की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जा सके.

प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी की तहसीलवार जानकारी

जांच में सामने आया कि:

सदर तहसील में 6 मामलों में, मनकापुर में 1 मामले में, तरबगंज में 3 मामलों में, करनैलगंज में 2 मामलों में लेखपालों द्वारा गलत प्रमाण पत्र जारी किए गए थे, इन दस्तावेजों के माध्यम से चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की गई.

पारदर्शिता के लिए सार्वजनिक की गई चयन सूची

जनपद की 17 आंगनबाड़ी परियोजनाओं में कुल 231 पदों पर चयन प्रक्रिया चलाई गई। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संभावित चयन सूची को सूचना पट्ट पर सार्वजनिक किया गया, जिससे आमजन से आपत्तियां प्राप्त की जा सकें. आपत्तियों की गंभीरता से जांच कर दस्तावेजों का स्थलीय सत्यापन कराया गया.

डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस प्रकार की अनियमितता में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Advertisements