Gonda: डीएम की सख्त कार्रवाई, IGRS पोर्टल पर ग्राम पंचायत अधिकारी को फर्जी रिपोर्ट लगाना पड़ा महंगा

Uttar Pradesh: गोंडा जिले के बिशनपुर कला गांव में पेयजल को लेकर IGRS पोर्टल पर शिकायत की गई, जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने फर्जी रिपोर्ट लगा दिया. रिपोर्ट में लिखा कि ग्राम पंचायत में रिपोर्ट और मरम्मत कराए गए सभी इंडियामार्का हैंड पंप नाल सुचारू रूप से चल रहे हैं.

Advertisement

कोई हैंडपंप खराब नहीं है जबकि खण्ड विकास अधिकारी परसपुर द्वारा 24 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि ग्राम में कुल 4 इण्डिया मार्का-॥ हैंडपंप खराब पाए गए. इस भ्रामक रिपोर्ट के चलते न केवल वास्तविक स्थिति को दबाया गया. बल्कि ग्रामवासियों की पेयजल समस्या का समाधान भी नहीं किया गया. इसे शासन की मंशा के विपरीत मानते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारी को सेवा नियमों के अंतर्गत ‘मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि’ देते हुए उनकी “परिनिन्दा” की है.

सेवा अभिलेख में दर्ज होगी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
इस आदेश के तहत खण्ड विकास अधिकारी परसपुर को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त प्रतिकूल प्रविष्टि की एक प्रति अधिकारी को प्राप्त कराकर उसे सेवा अभिलेखों में संचित कराएं। तथा तामीला रिपोर्ट सहित अनुपालन आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को भेजें। साथ ही, जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

जिलाधिकारी ने चेताया

आई.जी.आर.एस. संदर्भों का समाधान शासन की प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रामक रिपोर्टिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में यह संदेश सभी अधिकारियों को दिया.

 

Advertisements