Left Banner
Right Banner

गोंडा : डीएम का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, तड़के सात बजे खुद संभाली कमान

गोण्डा : जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुबह तड़के छापेमारी अभियान चलाया. इस ऑपरेशन की अगुवाई खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की, जिसमें अवैध खनन गतिविधियों का भंडाफोड़ हुआ. डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू जब्त किया गया.

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने प्रवर्तन अभियान चलाया इस दौरान जांच में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया, जिनमें 5.72 घनमीटर और 30 घनमीटर बालू भरा हुआ था। मौके पर मौजूद वाहन मालिकों और चालकों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके. नियमानुसार इन वाहनों को उमरीबेगमगंज में जब्त कर लिया गया.

 

ग्राम प्रधान के ठिकाने से 100 घनमीटर अवैध बालू बरामद

छापेमारी के दौरान प्रशासन ने ग्राम ऐली परसोली, तहसील तरबगंज में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर भी जांच की. वहां 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू मिला. ग्राम प्रधान ने सफाई दी कि यह बालू गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए रखा गया है, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण प्रशासन ने खनन विभाग (EMMII) को रिपोर्ट सौंपकर जांच के निर्देश दिए.

इसके अलावा जांच में राहुल सिंह (निवासी अनभुला, भाग नकंवा, गोंडा) को भी अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। प्रशासन ने सभी दोषियों पर खनिज नियमावली 2021 के नियम 72(1) और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्रवाई की.

 

डीएम ने दिए सख्त निर्देश

इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त संदेश दिया कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे ताकि खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके.

जांच रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है, और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

 

Advertisements
Advertisement