Uttar Pradesh: गोंडा करनैलगंज को ग्राम पंचायत नरायनपुर माझा में 23 हजार 705.5 वर्ग मीटर अवैध खनन के मामले में डीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरायनपुर माझा क्षेत्र में अवैध खनन का खुलासा किया है. मामले की जांच उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा की गई, जिसमें अवैध खनन के पुख्ता प्रमाण मिले.
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जांच में पाया गया कि नरायनपुर माझा क्षेत्र में कई लोगों ने बिना अनुमति आधुनिक मशीनों से मिट्टी का अवैध खनन किया, जिससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचने की संभावना है.
प्रशासन ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, जिले में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ग्राम नारायन पुर मांझा में पाया गया कि रामस्वारथ द्वारा अलग-अलग स्थानों से 19,572 वर्ग मीटर में अवैध मिट्टी खनन किए जाने की पुष्टि हुई है. रामकेवल खातेदार द्वारा 1,164 वर्ग मीटर मिट्टी का अवैध खनन आधुनिक यंत्रों से किया गया। ब्रह्मा प्रसाद भूमिहीन भूखंड से 144 वर्ग मीटर मिट्टी के अवैध खनन का मामला सामने आया. त्रिवेनी प्रसाद 209 वर्ग मीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया, आधुनिक मशीनों का उपयोग हुआ. ननके पुत्र देवदत्त द्वारा बिना अनुमति 1,966.50 वर्ग मीटर मिट्टी का खनन पाया गया, जिससे पर्यावरणीय क्षति की आशंका है. देवदत्त द्वारा 650 वर्ग मीटर में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया.
जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच रिपोर्ट पर खनन करने व कराने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम भरत भार्गव ने बताया अवैध खनन की जांच की गई थी जिसमें खनन की पुष्टि हुई है जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र निर्देशित किया गया था जिस पर कार्रवाई की जा रही है.