गोंडा: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला की उसके ही साथियों ने गला घोटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखा तो सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को जांच में लगाया.
घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें और मृतक का ई-रिक्शा बरामद हुआ है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि संगम लाल अपने साथियों के साथ पावर हाउस के पीछे शराब पी रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. नशे में धुत आरोपियों ने संगम लाल पर हमला कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. परिवार वालों के मुताबिक संगम लाल काफी समय से अकेले रहकर ई-रिक्शा चलाकर गुजारा कर रहे थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.