Vayam Bharat

गोंडा: दरोगा की अभद्रता पर भड़के अधिवक्ता हुए लामबंद, एसपी से अधिवक्ताओं ने कहा गाली का मतलब क्या होता है

गोंडा: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं का अभी गुस्सा शांत ही नहीं हुआ था कि गोंडा में भी अब अधिवक्ताओं के अंदर एक अधिवक्ता के साथ दरोगा द्वारा की गई अभद्रता को लेकर के काफी नाराजगी है, सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर के अधिवक्ता जनसुनवाई के दौरान गोंडा सदर तहसील के सभागार पहुंच. जहां दरोगा द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत करके अधिवक्ताओं ने एसपी से कहा कि गाली का क्या मतलब होता है, यह अपने दरोगा को आप नहीं बताए क्या अधिवक्ताओं और एसपी के बीच हो रही वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सैकड़ो अधिवक्ता नाराज हो करके पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से दरोगा द्वारा की गई गाली गलौज को लेकर के शिकायत कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल बीते दीपावली त्यौहार के दिन अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा टॉमसन इंटर कॉलेज के मैदान में लगाई गई पटाखों के दुकानों पर पटाखे लेने गए थे. जहां गेट पर ही चौकी इंचार्ज रोडवेज और सिपाही द्वारा अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा को धक्का देकर के गिरा दिया गया था.जिसका विरोध करने पर दारोगा और सिपाही द्वारा अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा के साथ गाली-गलौज की गई थी. चौकी इंचार्ज रोडवेज राजेंद्र कनौजिया और बिना नेम प्लेट के सिपाही द्वारा पटाखा लेने जा रहे लोगों की गाड़ियों को धक्का देते और हटाते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज होकर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, महामंत्री मनोज मिश्रा सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ लामबंद होकर के कड़ी नाराजगी व्यक्त की है, और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है कार्यवाही न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

वहीं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर दरोगा और सिपाही के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कोई कार्यवाही नहीं किया तो हम लोग हड़ताल करके एक बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी गोंडा जिला प्रशासन की होगी हमारे अधिवक्ता के साथ जो भी अभद्रता हुई है, उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की जाए. वही पीड़ित अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम पटाखा लेने गए थे, जहां गेट पर तैनात चौकी इंचार्ज और सिपाही हमारी बाइक को धक्का देकर के हमारे मोबाइल को तोड़ दिए हैं. मेरे साथ गाली गलौज किए हैं मैं बताया कि अधिवक्ता हूं इसके बावजूद भी लोगों ने मेरे साथ अभद्रता की है.

Advertisements